Barsaat Hindi Lyrics – Darshan Raval बरसात
Barsaat Lyrics in Hindi
और तुम मिल गये
थोड़ी सी बारिश होने लगी फिर
तुम कहीं खो गये
लग रहा था ख्वाब कोई
छू के गुजरा हमें
तोड़ा सा मुश्किल हो रहा है
अब भूलाना तुम्हें
बस इक लम्हे में तू
ज़िंदगी बन गया
फिर उम्र भर के लिए
तू कितने गम दे गया
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
मुझमें बाकी तेरी खुशबू
यादों से ना जाता है तू
ऐसा लगता है के मेरे पास तू
शामें पहले जैसी ही है
मौसम सारे वैसे ही है
पागल हूँ मैं सोचूँ
शायद आए तू
मेरे इश्क़ के सफ़र को
जैसे लग गयी नज़र
ज़ुबां खामोश थी मगर
ये दिल रोया
तू खुश है ये सोच कर
मैं कुछ कह पाया नहीं
मैं खुद से ये कह दिया
तू मेरा था ही नहीं
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
बरसात की
0 Comments