Command Processor aur Command Prompt Kya hain | What is Command Processor and Command Prompt is in Hindi

कमांड प्रोसेसर और कमांड प्रांप्ट क्या हैं ?

Command Processor क्या है ?

Command Processor क्या है ?

Command Processor क्या है ?

ये Operating System का वो हिस्सा होता है जो की operating system commands को receive करते हैं और execute करते हैं. प्रत्येक operating system में एक command processor होता है. जब एक command prompt को display किया जाता है, तब ये command processor किसी एक command का wait कर रही होती है. जब आप command को enter कर देते हैं, तब command processor उस command का syntax analyze करता है ये sure करने के लिए की वो command valid है या नहीं, और फिर ये या तो उस command को execute करती है या एक error warning issue करती है.

वहीँ operating systems जिसमें एक graphical user interface होता है, उसमें ये command processor mouse operations को interpret करता है और appropriate command को execute करता है.

Command processor का दूसरा नाम होता है command line interpreter.

Command Processor की Technical Definition क्या है

एक command processor ऐसा program होता है (जिसे की लिखा जाता है assembler language में, PL/1, या compiled कर उसे link किया जाता है एक load module में) जो की control receive करता है जब एक user, एक terminal में कोई command name enter करता है. इसे control प्रदान किया जाता है terminal monitor program (TMP) के द्वारा, जो की एक ऐसा program होता है जो की एक interface प्रदान करता है terminal users और command processors के बीच, और इसमें access होता है बहुत से system services की.

Command Processor और दुसरे programs के बीच जो मुख्य difference होता है वो ये की जब एक command processor को invoke किया जाता है, तब इसे एक command processor parameter list (CPPL) pass किया जाता है और जो की program को access प्रदान करता है caller और दुसरे system services की information की.

Command processors जरुर ही user के साथ communicate करना चाहिए terminal में, साथ में वो respond भी करना चाहिए abnormal terminations और attention interruptions को. Command processors बड़ी आसानी से recognize करता है subcommand names को जो की terminal user के द्वारा enter किया गया और ये फिर load होता है और control pass करता है appropriate subcommand processor को.

Command Line Interpreter क्या है?

एक command line interpreter ऐसा program होता है जो की allow करता है Commands को enter करने के लिए और फिर उन commands को execute करना Operating System में. या आप कह सकते हैं की ये literally commands का interpreter होता है.

एक program जिसमें की एक Graphical user interface (GUI) होता है जैसे की buttons और menus जिन्हें की control किया जाता है एक mouse, वहीँ उसके विपरीत एक command line interpreter में lines of text को accept किया जाता है एक keyboard से commands के रूप में और फिर उन्हें convert किया जाता है functions में जिसे की केवल operating system ही समझ पाते हैं.

एक command line interpreter program को generally referred किया जाता है एक command line interface में. इसके दुसरे नाम है CLI, command language interpreter, console user interface, command processor, shell, command line shell, और एक command interpreter.

Command Prompt क्या हैं?


Command Prompt, जिसे कभी-कभी command shell या सिर्फ cmd.exe के नाम से जाना जाता है, कई तरीकों से ओपन किया जा सकता है।

i) आप विंडोज के अपने वर्शन के आधार पर स्टार्ट मेनू में या ऐप स्क्रीन पर स्थित कमांड प्रॉम्प्ट शॉर्टकट के माध्यम से कमांड प्रॉम्प्ट ओपन कर सकते हैं।

ii) विंडोज 10 में, कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करने के सबसे तेज़ तरीकों में से एक सर्च का उपयोग करना है। अपने टास्कबार से सर्च फ़ील्ड में command या cmd एंटर करें। फिर, Command Prompt रिज़ल्‍ट पर क्लिक या टैप करें।

iii) सर्च, विंडोज 7 में भी सहायक है। स्टार्ट मेनू ओपन करें, सर्च फ़ील्ड में Command या cmd टाइप करें, और उसके बाद एंटर प्रेस करें या Command Prompt शॉर्टकट पर क्लिक करें।

iv) Run विंडो (सभी विंडोज वर्शन) का उपयोग कर कमांड प्रॉम्प्ट स्‍टार्ट करें – विंडोज के किसी भी आधुनिक वर्शन में कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करने के सबसे तेज़ तरीकों में से एक Run विंडो का उपयोग करना है। इस विंडो को लॉन्च करने का एक तेज़ तरीका है अपने कीबोर्ड पर Win+ R किज प्रेस करें। फिर, cmd टाइप करें और Enter प्रेस करें या OK पर क्लिक / टैप करें।

Command Prompt को समझना।

कमांड प्रॉम्प्ट को समझे-

उपरोक्त चरणों का पालन करने के बाद, आपको विंडोज कमांड लाइन दिखाई देगी (नीचे दिए गए उदाहरण के समान)। आमतौर पर, विंडोज़ आपको आपकी user directory में स्‍टार्ट होता है।

नीचे दिए गए उदाहरण में, यूजर Admin है, इसलिए हमारा प्रॉम्‍प्‍ट C:\Users\Admin> है। यह प्रॉम्प्ट हमें बताता है कि हम C: ड्राइव (हार्ड ड्राइव का डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर) में हैं और वर्तमान में Admin डायरेक्टरी में हैं, जो यूजर डायरेक्टरी की एक उप- डायरेक्टरी है।

Command Prompt

कमांड प्रॉम्प्ट कैसे काम करता है और आप इसका उपयोग क्यों करेंगे?

कमांड प्रॉम्प्ट, विंडोज की तुलना में अधिक बुनियादी स्तर पर काम करता है, यह कहना नहीं है कि यह शक्तिशाली नहीं है। इसका मतलब है कि आप पीसी पर अधिक कंट्रोल प्राप्त करते हैं और इसके साथ अधिक प्रत्यक्ष तरीके से कम्‍यूनिकेट करते हैं। कॉमन कमांड के अलावा (dir, cd, copy, del), इसका उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम के उन पार्ट को एक्‍सेस करने के लिए किया जा सकता है जो ग्राफ़िकल यूजर इंटरफेस के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के फंक्‍शन को करने के लिए किया जा सकता है, कभी-कभी इसका उपयोग करना कुछ जानकारी या फंक्‍शन को एक्‍सेस करने का एकमात्र तरीका होता है।

बेसिक कमांड के अतिरिक्त (जो फ़ाइल डायरेक्टरी लिस्‍ट दिखाता है, फाइल डायरेक्टरी बदलता है, फाइलों को कॉपी करता है, और उन्हें डिलिट करता है।) कई अन्य उपयोगी कमांड हैं।

कुछ Windows Powershell के बारे में

कमांड प्रॉम्प्ट हमेशा के लिए रहा है, लेकिन विंडोज 10 के साथ, माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में PowerShell को मुख्य कमांड शेल बनाने की कोशिश कि गई है। यह कमांड का एक बहुत समृद्ध सेट प्रदान करता है (जिसे cmdlets कहा जाता है) जो विंडोज और अधिकांश माइक्रोसॉफ्ट प्रॉडक्‍ट के साथ अधिक इंटिग्रेट हैं। ये cmdlets ऐसे फंक्‍शन हैं जो एक सिस्टम पर compiled DLLs के अंदर मौजूद हैं। इसका प्राथमिक उद्देश्य न केवल कमांड प्रॉम्प्ट को रिप्‍लेस करना है बल्कि बैच फ़ाइलें और VB स्क्रिप्ट भी है।

Command Prompt कैसे ओपन करें?

इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं लेकिन अगर सबसे सरल मेथड पर एक नज़र डाले तो यह कुछ इस तरह होगा -

सबसे पहले Start Menu ओपन करें, अब Search Box में "Command Prompt" टाइप करें (बिना quotes के)।
अब आपको सबसे ऊपर Command Prompt का आप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप CMD ओपन कर सकते हैं। कजो कुछ इस तरह दिखाई देगा -

Important CMD Commands

इसके छः Commands हम पहले MS-DOS क्या है वाली पोस्ट में भी जान चुके हैं इनके अलावा कुछ और commands इस प्रकार है -

#1. mkdir

इस Command की मदद से आप command prompt में जो भी फोल्डर खुला हुआ है उसके अंदर एक और नया फोल्डर (डायरेक्टरी) बना सकते हैं।

इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जाता है - mkdir Foldername

#2. dir

इस Command की मदद से आप CMD में अभी खुली हुई Directory के अंदर का Content यानी फाइल्स और फ़ोल्डर्स जान सकते हैं और उनके बारे में basic जानकारी भी ले सकते हैं।

इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जाता है - dir

#3. rm


इस Command का इस्तेमाल करके आप Command Prompt के current फोल्डर में उपलब्ध Files को remove यानी परमानेंटली delete कर सकते हैं लेकिन इसकी मदद से फ़ोल्डर्स यानी डायरेक्टरी को delete नहीं किया जा सकता।

इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जाता है - rm FileName

#4. rmdir

इसका इस्तेमाल करके हम डायरेक्ट्रीज यानी फोल्डर भी delete कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जाता है - rm DirName


#5. systemsinfo

इसका इस्तेमाल करके हम System की पूरी जानकारी पा सकते हैं जो अगर आप पहलि बार देख रहे हैं तो थोड़ी सी समझने में मुस्किल होती है लेकिन इसमें सबकुछ होता है।

इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जाता है - systeminfo


#6. winver

अगर आपको Windows के version के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इस command का इस्तेमाल करके ले सटे हैं इसमें आपको Windows के नाम version और build version की सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी।

इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जाता है - winver

Post a Comment

0 Comments